नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को बताया कि शिक्षक अपने घर पर ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर से 3 हजार स्कूलों का चयन किया गया है, जहां से शिक्षकों को जांचने के लिए आंसरशीट मुहैया कराई जाएंगी।
एचआरडी मंत्री पोखरियाल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की पहले से हो चुकी परीक्षाओं की 1.5 करोड़ आंसरशीट मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाई जा चुकी हैं। यहां से इन्हें 3 हजार स्कूलों के जरिए शिक्षकों के पास भेजा जाएगा। मूल्यांकन रविवार से शुरू होगा और 50 दिन में पूरा होने की उम्मीद है।
सीबीएसई की बची हुईं परीक्षाएं जुलाई में होंगी
कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके चलते उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में देरी हुई है। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही कुछ परीक्षा करा ली थीं। बोर्ड ने बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच कराने की बात कही है। इस दौरान 29 मेन सब्जेक्ट की परीक्षा होगी।