नई दिल्ली. देश में 61 हजार 356 कोरोना संक्रमित हैं। शनिवार को सीआरपीएफ के 62, सीआईएसएफ के 13 और आईटीबीपी के 6 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आईटीबीपी में अब तक पॉजिटिव मिले सभी 100 जवान दिल्ली में हैं। देशभर में अर्धसैनिक बलों में 600 से ज्यादा संक्रमित केस हैं, इनमें 95% सिर्फ दिल्ली में हैं। अब तक बीएसएफ में करीब 200, सीआरपीएफ के 234, सीआईएसएफ के 48 जवान पॉजिटिव मिल चुके हैं। उधर, कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए आईसीएमआर कोशिश में जुटी है। काउंसिल अब भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर इस पर काम करेगी।
आज गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 116, तमिलनाडु में 526, राजस्थान में 76, प. बंगाल में 108, पंजाब में 31, कर्नाटक में 41 समेत 1400 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बोतल, बैग, हैलमेट और स्टूल की सोशल डिस्टेंसिंग
लॉकडाउन के बीच दिल्ली में शराब दुकानें खुलने के बाद से ही लोगों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। शराब दुकानों के बाहर भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बनाए गोले बनाए गए हैं। राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने इन गोलों में पानी की बोतल, बैग, हैलमेट और स्टूल रख दिए। कुछ लोगों ने तो पत्थर रखकर अपनी मौजूदगी दिखाई। धूप और गर्मी के चलते लोग खुद दूर बैठे रहे।